Achanakmar Tiger Reserve : अचानकमार टाइगर रिजर्व के बैगा रिसार्ट में मानसून आफर, अब सस्ते में ठहर सकेंगे पर्यटक, आइये पढ़े पूरी खबर

Achanakmar Tiger Reserve :

Achanakmar Tiger Reserve :  अचानकमार टाइगर रिजर्व के बैगा रिसार्ट में मानसून आफर, अब सस्ते में ठहर सकेंगे पर्यटक

Achanakmar Tiger Reserve :  बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन शिवतराई स्थित बैगा रिसार्ट का शुल्क कम कर दिया है। यह मानसून आफर है। इसके तहत 15 अक्टूबर तक कोई पर्यटक रूम बुक कराता है तो उनसे केवल 1,500 रुपये लिया जाएगा।

बुकिंग आनलाइन व आफलाइन दोनों तरीके से होगी। एक नवंबर से शुल्क यथावत तीन हजार रुपये हो जाएगा। टाइगर रिजर्व में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के निर्देश पर 20 प्रतिशत हिस्सों में भ्रमण कराया जाता है।

इसके लिए सात जिप्सी, दो योद्धा वाहन और 20 सीटर एक बस है। इसके अलावा उनके ठहरने के लिए शिवतराई में 20 कमरों का बैगा रिसार्ट बनाया गया है।

Related News

बरसात के मौसम में काटेज और इसके आसपास का नजारा देखने लायक साथ आने वाले बच्चों के लिए झूले, फिसलपट्टी के अलावा साहसिक खेलों की व्यवस्था

 

बुकिंग आनलाइन व आफलाइन दोनों

 

Achanakmar Tiger Reserve : रिसार्ट की बुकिंग आनलाइन व आफलाइन दोनों तरीके से होती है। वर्तमान में प्राधिकरण की गाइड लाइन के अनुसार एटीआर में पर्यटकों के सैर पर पाबंदी है। हर साल की तरह एक नवंबर से पर्यटक यहां भ्रमण कर सकते हैं। भले ही सैर बंद हो लेकिन, रिसार्ट खुला है। आफ सीजन की वजह से रिसार्ट की बुकिंग नहीं के बराबर हो रही है। जिसे देखते हुए और टाइगर रिजर्व की आय बढ़ाने के लिए प्रबंधन ने मानसून आफर देने की योजना बनाई है। इस आफर के तहत काटेज के रूप का किराया आधा कर दिया गया है, ताकि कम शुल्क होने पर पर्यटक यहां बुकिंग कराएंगे। काटेज बुकिंग से प्रबंधन को राजस्व मिलता रहेगा।

16 से 31 अक्टूबर तक दो हजार रहेगा शुल्क

मानसून आफर 15 अक्टूबर तक ही है। इसके बाद के किराए के लिए एक और स्लैब प्रबंधन ने बनाया है। इसके तहत 16 से 31 अक्टूबर काटेज के रूम की बुकिंग कराने पर दो हजार रुपये लिए जाएंगे। प्रबंधन ने मानसून आफर की जानकारी अपनी वेबसाइट पर जारी की है। इसके अलावा शिवतराई में सूचना चस्पा किया गया है, ताकि पर्यटक आफर का लाभ उठाकर अधिक से अधिक संख्या में बुकिंग करा सकें।

बच्चों के लिए व साहसिक खेलों की सुविधा

District Education Officer : जिला शिक्षा अधिकारी के निवास पर एसीबी की टीम का छापा

शिवतराई काटेज में खाली रूम ही नहीं है। यहां पर्यटकों के साथ आने वाले बच्चों के लिए झूले, फिसलपट्टी के अलावा साहसिक खेलों की व्यवस्था भी है। अभिभावक चाहे तो स्वीमिंग पूल का मजा ले सकते हैं। इसके साथ ही खानपान के कैंटीन भी है।

Related News