ACB Raid
सुकमा में लगातार दूसरे दिन भी ACB और EOW की कार्रवाई जारी रही. तेंदूपत्ता बोनस में गड़बड़ी को लेकर जांच एजेंसियों ने छापामारा मारा है.
ACB और EOW ने सुकमा जिला के वन विभाग के कर्मचारियों और तेंदूपत्ता संग्रहण प्रबंधकों के घर पर रेड मारी है.इसमें दोरनापाल, कोंटा, सुकमा समेत 5-6 जगहों पर कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें: SushasanTihar : शत्रुघन सिन्हा की मांग वित्त मंत्री ओपी चौधरी को हटाया जाए… कांग्रेस ने लिखा- उल्टा पड़ा दांव
बता दें कल भी टीम ने सीपीआई नेता मनीष कुंजाम समेत कई तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घर रेड मारी थी.