ACB raid- जगदलपुर में PWD EE के घर ACB की रेड

सरकारी आवास में 2 लाख की घूस लेते पकड़ाया

ठेकेदार से मांगी थी रिश्वत

जगदलपुर 

जगदलपुर में PWD (लोक निर्माण विभाग) के कार्यपालन अभियंता (EE) अजय कुमार के सरकारी आवास पर ACB की टीम ने छापेमारी की। अजय कुमार को 2 लाख रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। मामला जगदलपुर के साकेत कॉलोनी का है।

मिली जानकारी के मुताबिक ठेकेदार रमेश यादव ने EE अजय कुमार ने बिल भुगतान के एवज में 2 कैश की मांग की थी। इससे परेशान होकर अजय यादव ने EE के खिलाफ ACB से शिकायत की थी। शिकायत सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है।

दरअसल, ACB ने शिकायत की पुष्टि के बाद योजना बनाकर अजय कुमार को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इसके बाद ठेकेदार ने शुक्रवार को साकेत कॉलोनी स्थित अभियंता के सरकारी आवास में रकम सौंपी, वैसे ही ACB की टीम ने EE को रंगे हाथों धर दबोचा।

बताया जा रहा है कि फिलहाल ACB की टीम उनके सरकारी आवास और दफ्तर में तलाशी अभियान चला रही है, जिसमें दस्तावेज, लेन-देन के रिकॉर्ड और संपत्ति की जांच की जा रही है। कुछ और भी सबूत मिल सकते हैं।

शिकायत के बाद ACB ने पकड़ा

इस मामले में जगदलपुर ACB के DSP रमेश मरकाम ने बताया कि प्रार्थी रमेश यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की सत्यापन कराया गया। PWD के EE ने बिल भुगतान के एवज में पैसों की मांग की थी। सत्यापन के बाद रेड की कार्रवाई की गई। 2 लाख रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।