भुवनेश्वर प्रसाद साहू
BJP Yuva Morcha : भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी साहू द्वारा दसवीं बारहवीं में 80% से उपर प्राप्त अंक वाले को 5000 और बेग देकर किया गया सम्मानित
BJP Yuva Morcha : सोनाखान / कसडोल ! पूर्व घोषणा अनुसार भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी साहू द्वारा दसवीं बारहवीं में 80% से उपर प्राप्त आंक वाले को 5000 और बैग देकर सम्मानित किया गया !
ज्ञात हो की 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्दा के बच्चों के लिए अश्विनी साहू द्वारा घोषणा किया गया था कि जो भी शिक्षार्थी आने वाले बोर्ड परीक्षा में 80% से उपर अंक प्राप्त करेगा उसको मेरे द्वारा ईनाम स्वरूप प्रोत्साहन राशि 5 हजार रुपए और बैग देकर प्रोत्साहित किया जायेगा !
Related News
BJP Yuva Morcha : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्दा सत्र-2023-24 प्रावीण्य विद्यार्थियो की सूची इस प्रकार है
12 वी कु० संजना पिता श्यामलाल75.2%
10वीं- कु० अंकिता पिता ललित कुमार 86.16%भूनेश्वर पिता श्रीकांत83%
National Film Awards : 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं की घोषणा : बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड Rishabh Shetty के नाम….पढ़े पूरी खबर
कुसुम पिता सलित 81.83% 4.मनीष पिता गोरेलाल 82.66%