बिहार चुनाव 2025: एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान, BJP-जदयू 101-101 सीटों पर लड़ेंगी

पिछले चुनाव की तुलना में बदला समीकरण
बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 74 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं जदयू ने 115 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 43 सीटों पर जीत दर्ज की थी। उस समय चिराग पासवान एनडीए से अलग होकर चुनावी मैदान में उतरे थे और 100 से अधिक सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए थे।

संतुलन साधने की कोशिश में एनडीए
इस बार सीट बंटवारे के जरिए एनडीए ने सभी सहयोगी दलों को साथ लेकर चलने की कोशिश की है। माना जा रहा है कि भाजपा और जदयू के बीच बराबर सीटों का बंटवारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र नेतृत्व के बीच सहमति से तय किया गया है। वहीं छोटे दलों को भी संतुलन के साथ प्रतिनिधित्व देने की रणनीति अपनाई गई है।

राजनीतिक हलकों में अब नजरें इस बात पर हैं कि महागठबंधन (RJD-कांग्रेस) अपनी सीटों का बंटवारा कब और कैसे करता है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *