मोबाइल दुकान में चोरी… तीन आरोपी गिरफ्तार

घटना का विवरण
प्रार्थी अमरूद लाल ब्यास (48 वर्ष), निवासी — सरकारी बैंक के पीछे, नगपुरा चौकी ने 11 अक्टूबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मोबाइल रिपेयरिंग दुकान का सेंटर लॉक तोड़कर अज्ञात चोरों ने विभिन्न कंपनियों के 14 मोबाइल फोन और एक पैकेट स्क्रीन गार्ड चोरी कर लिए। चोरी गई वस्तुओं की कुल कीमत करीब ₹1,50,000 आंकी गई थी। यह घटना 10 अक्टूबर की रात 8 बजे से 11 अक्टूबर की सुबह 6 बजे के बीच हुई थी।

मामले में अपराध क्रमांक 445/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर निम्न आरोपियों को हिरासत में लिया —

  1. विजय यादव पिता संतराम यादव (19 वर्ष), निवासी नगपुरा
  2. टोमन साहू उर्फ डायमंड पिता श्यामलाल साहू (18 वर्ष), निवासी सिकोला बस्ती, थाना मोहन नगर
  3. एक अपचारी बालक (नाम गोपनीय)

पूछताछ में तीनों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से 4 नग मोबाइल फोन, 1 पैकेट स्क्रीन गार्ड (कुल कीमत लगभग ₹10,000), 2 लोहे की रॉड और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर प्रो CG07 AR 3497) बरामद की गई। आरोपियों ने स्वीकार किया कि शेष 10 मोबाइल फोन डिब्बों सहित शिवनाथ नदी में फेंक दिए।

तीनों आरोपियों को 11 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस टीम का योगदान
इस पूरी कार्यवाही में चौकी प्रभारी सउनि राजकुमार देशमुख, प्रआर 1459, प्रआर 1234, आरक्षक 115, आरक्षक 918, आरक्षक 1822, आरक्षक 1135 एवं आरक्षक 388 का सराहनीय योगदान रहा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *