:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- महासमुन्द जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष का चुनाव काफी
दिलचस्प होते जा रहा है । कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के फिलहाल 9 दावेदारों
के सामने आने की जानकारी मिली है । पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद
के लिए अब पार्टी लोकतांत्रिक पद्धति की ओर बढ़ते नजर आ रही है तो वहीं चुनाव में पूर्व
की तरह चुनाव न कराकर चुनावी पैटर्न भी बदल दिया गया है ।

अभी तक पार्टी अपने सांसदों, विधायको , और कार्यकर्ताओं से ही चर्चा की जाती थी पर अब इसमे अब पत्रकारों से भी राय लिए जाने की शुरुवात की गई है । जिसे संगठन के लिए अच्छी पहल माना जा रहा है ।

इस तारतम्य में आज एआईसीसी से जिलाध्यक्ष चयन करने के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक सुश्री रिता चौधरी नवीन विश्राम गृह में बंद कमरे में दावेदारों, विधायक, पूर्व विधायकों, पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं से वन टू वन तथा कुछ समूहों के सतह ही स्थानीय पत्रकारों से भी चर्चा कर कांग्रेस संगठन व जिला अध्यक्ष के लिए योग्य प्रत्याशी टटोलने की कोशिश की गई ।
इस दौरान पर्यवेक्षक सुश्री रीता चौधरी ने बन्द कमरे में पत्रकार दिलीप गुप्ता , जनाब खान , रोमी सलूजा व प्रदीप गुप्ता ने से चर्चा कर जानकारी ली.
