सामाजिक समरसता एवं समान नागरिक संहिता जनजागरण अभियान संचालन समिति की हुई बैठक

:रामनारायण गौतम:

सक्ती: सामाजिक समरसता एवं समान नागरिक संहिता जनजागरण

अभियान एव समान नागरिक संहिता संबन्धित सभी समाज प्रमुख की
कार्य विभाजन संबंधित बैठक आई सेक्ट कंप्यूटर सेंटर सक्ती मे संचालन समिति के संबध मे बैठक रखी गई.

29 सितंबर को समान नागरिक संहिता के संबंध में मुख्य वक्ता के रूप में गुरु मां सांध्वी रेणुका जी राष्ट्र शक्ति न्याय गंगोत्री धाम हिमालय एवं अखिल भारतीय मार्गदर्शन मंडल सदस्य विश्व हिंदू परिषद के द्वारा सक्ती के सामुदायिक भवन में 29 सितंबर को सभी समाज प्रमुखों के अलावा शिक्षा जगत प्रमुख, वकील प्रमुख, डॉक्टर प्रमुख,,महात्मा, पंडित ,

समाज प्रमुख,सरपंच, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य को संबोधित करेंगी इसके लिए संचालक समिति का गठन समिति प्रमुख कृष्णकांत चंद्रा के द्वारा सभी को अगल अलग कार्य की जबबादारी दिया गया

मुख्य रूप से उपस्थित कृष्णकांत चंद्रा,सोनसाय देवांगन, चेतन महंत,रंजीत अजगले,अशोक जलतारे, रामनरेश यादव, नितिन सोनी,डां श्याम चन्द्रा,धनू डनसेना,

राजा सोनी, युवराज चन्द्रा,गोविन्द चंद्रा, गंगाधर चन्द्रा, रामा चन्द्रा, राजेंद्र चन्द्रा, प्रकाश चन्द्रा, अजय राठौर, ऊकार यादव, देव आशिश पटेल,आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे अन्त मे आभार प्रदर्शन रामनरेश यादव के द्रारा किया गया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *