:देवाशीष झा:
राजनांदगांव: GST के दो स्लैब लागू किए जाने की घोषणा के बाद बीजेपी देश भर में
प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धि बता रही है. राजनांदगांव में प्रदेश महामंत्री
यशवंत जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए बदलाव के बारे में जानकारी दी.
यशवंत जैन ने कहा भाजपा के प्रधानमंत्री मोदी ने एक अभूतपुर निर्णय भारत की किसान व्यापारी छात्र छोटे बच्चों के लिए लिया है
और सभी वर्गों के लिए लिया है जिसके बाद पूरे भारत में सामानों की कीमत में भारी कमी आएगी किसानों के खेती के उपकरणों में कमी आ रही है
दवाइयां में कमी आ रही है खाद्य सामग्री की कीमतों में कमी आ रही है और सभी वर्गों को जीएसटी के चार स्लिप की जगह दो स्लैब लागू करने के
कारण सभी वर्ग को कीमतों का आप पहुंचेगी और महंगाई में भी कमी आएगी और आएगी आम लोगों की बढ़ेगी