बीजापुर: – बीजापुर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर कुल 24 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ने का संकल्प लिया। इनमें PLGA कंपनी नंबर 02 के डिप्टी कमांडर, माड़ डिवीजन के पीपीसीएम, एसीएम, पार्टी सदस्य, एलओएस कमांडर, सीएनएम और केएमएस अध्यक्ष जैसे शीर्ष पदों पर कार्यरत 20 इनामी माओवादी शामिल हैं, जिन पर कुल 87.5 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
आत्मसमर्पण करने वालों में माओवादी संगठन के कद्दावर नेता हनुमंत राव अंगनपल्ली उर्फ राकेश (इनाम ₹10 लाख), मंगली कोरसा (₹8 लाख), संपत पूनेम (₹8 लाख), लक्ष्मी पूनेम (₹8 लाख), समेत कई अन्य शामिल हैं। ये सभी पिछले दो दशकों से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय थे।
पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ आत्मसमर्पण:
इन माओवादियों ने पुलिस उपमहानिरीक्षक केरिपु बीजापुर श्री राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, विभिन्न बटालियन के कमांडेंट एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले प्रत्येक माओवादी को शासन द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप ₹50,000 की चेक राशि प्रदान की गई।