पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेताओं और आला पुलिस अधिकारियों के घर सीबीआई की रेड ने प्रदेश में सियासी सरगर्मी को बढ़ा दिया है.पीसीसी चीफ दीपक बैज भिलाई में भूपेश बघेल के घर पहुंचे और सीबीआई की कार्रवाई का विरोध जताया. उनके साथ कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद थे.
यह भी पढें
महादेव सट्टा एप मामले में इस बार सीबीआई की रडार में नेताओं के अलावा पुलिस के कई सीनियर अधिकारी भी आए. 2 आईजी 2 एसपी और 2 एडिशनल एसपी के ठिकानों में जैसी ही सीबीआई की टीमें पहुंची प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई
वहीं आईजी आनंद छाबड़ा, आईजी आरिफ शेख, SP अभिषेक पल्लव, ASP संजय ध्रुव, ASP संजय माहेश्वरी, SSP प्रशांत अग्रवाल समेत कई पुलिस अधिकारियों के घर सीबीआई ने रेड मारी है.