मसीह समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों का किया गया भव्य स्वागत
सरायपाली :- विगत 28/02/25 से चल रहे भारतीय जनरल कॉन्फ्रेंस मेनोनाइट कलीसिया का 101वाँ वार्षिक अधिवेशन बेतेल चर्च जगदीशपुर में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी कलीसिया के सभी चर्चों से प्रनिधियों ने अपना सहयोग प्रदान करते हुए नए अध्यक्ष तथा अन्य प्रतिनिधि मंडल का निर्वाचन 2 वर्षों के कार्यकाल हेतु किया गया जिसमें स्थानीय मेनोनाइट चर्च झिलमिला सरायपाली के सदस्य डीकन प्रेम किशोर बाघ को कलीसिया सभापति, डीकन डेनियल तांडी कलीसिया कोषाध्यक्ष, पादरी मिकाइल सागर रखवाल समिति अध्यक्ष , शरद बाघ रायपुर क्षेत्र मुख्तयार तथा एलबर्ट छत्तर को भंडारीपण समिति के सदस्य के रूप में चुना गया। जिनका चर्च के सभी मसीही विश्वासियों ने भव्य स्वागत किया तथा समस्त पदाधिकारियों द्वारा समाज की शिक्षित व मजबूती प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया । सभी पदाधिकारीयो के सर्वसम्मति से निर्वाचन होने पर सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।