जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 सकरेली (बा) युवा प्रत्याशी आयुष शर्मा ने किया सघन जनसंपर्क मतदाताओं के बीच पहुंचकर दो पत्ती छाप में मतदान करने की अपील

लोकेशन सक्ती: तीसरे चरण में होने वाले मतदान शेष 3 दिन ही बचे हैं जिला पंचायत प्रत्याशी जिला पंचायत सकरेली (बा) क्रमांक 1 के प्रत्याशी आयुष शर्मा ने धुआंधार सघन जनसंपर्क करते हुए ग्राम पंचायत के मतदाताओं के साथ सभा लेते हुएअपने पक्ष में मतदान करने अपील करते हुए जनसंपर्क किया युवा शिक्षित एवं समाजसेवी प्रत्यासी आयुश शर्मा ने महिला पुरुष युवा बुजुर्ग मतदाताओं से अपील करते हुए अपने दो पत्ती छाप में मतदान करने की अपील

इस अवसर पर ग्राम के बुजुर्ग मतदाता महिला पुरुषों ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा हमें क्षेत्र के विकास के लिए युवा आयुष शर्मा जैसा प्रतिनिधित्व करने वाला चाहिए जो पूरे गांव की समस्या को समझें और हमारी हर समस्याओं का निराकरण करें आयुष शर्मा ने कहा क्षेत्र का विकास करना ही मेरा परम लक्ष्य है क्षेत्र में अनेकों प्रकार की समस्याओं से मतदाता मुझे अवगत करा रहे हैं

मतदाताओं का साथ मुझे मील रहा है जिला पंचायत क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं उसका निराकरण कर क्षेत्र का चहुमुखी विकास करते हुए नारी शक्ति का सम्मान भय मुक्त स्वच्छ ग्राम पर विशेष कार्य करूंगा शासन द्वारा चलाई योजना का हर ग्रामीण को दिलाना ही मेरा लक्ष्य रहेगा

Related News

Related News