बस से जा भिड़ा श्रद्धालुओं से भरा फोर्स ट्रैवलर, पिता-पुत्री की हुई मौत , 10 लोग हुए घायल…

Chhattisgarh Breaking :

उन्नाव. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां श्रद्धालुओं से भरा फोर्स ट्रैवलर सड़क किनारे खड़ी बस से जा टकराया. हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई है. वहीं 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

बता दें कि पूरी घटना लखनऊ-कानपुर हाइवे पर घटी है. जहां मध्यप्रदेश के श्रद्धालु फोर्स ट्रेवलर से महाकुंभ, काशी और अयोध्या से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान उनकी कार सड़क किनारे खड़ी बस से जा भिड़ी. हादसा इतना भयानक था कि ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

घटना में पिता-पुत्री की मौत हो गई. वहीं 10 अन्य लोग घायल हुए हैं. जिसमें दो गंभीर रूप से घायल थे. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा कर पीएम को लिए भेज दिया है. घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी, इसी वजह से ये हादसा हुआ है.

Related News

Related News