Delhi Election Exit Poll: BJP को बहुमत, एग्जिट पोल में 8 फरवरी को कमल खिलने का दावा….

 Delhi Election Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। 8 फरवरी को रिजल्ट जारी किया जाएगा, लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सामने है। जिसमें ज्यादातर एजेंसियों ने भाजपा की सरकार बनने का दावा किया हैं। हालांकि अभी परिणाम आना बाकी है। वहीं इस पर अब नेताओं की प्रक्रिया सामने आ रही है। राजधानी की हाईप्रोफाइल सीट नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा और कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने क्या कुछ कहा आइए जानते है।

नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं सबसे पहले तो दिल्ली की जनता का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इतने भारी उत्साह के साथ मतदान किया है। यह निश्चित है कि 8 फरवरी को दिल्ली में कमल खिलेगा। यहां भाजपा की सरकार बन रही है, हम दिल्ली में सुशासन लाएंगे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा कि 8 फरवरी का इंतजार करते है, हमने अच्छा चुनाव लड़ा है। अगर एग्जिट पोल पर यकीन किया जाए तो ठीक है कि उनकी सरकार बन रही है, लेकिन मरी मानें तो एग्जिट पोल आम आमदी पार्टी को कम आंक रहे हैं।

संदीप दीक्षित ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि अगर रुझान वैसा ही रहा जैसा दिखाया जा रहा है तो उनकी स्थिति इतनी खराब होगी। मुझे लगता है कि कांग्रेस को 17-18 प्रतिशत वोट शेयर आराम से मिल रहा था, हमें देखना चाहिए कि क्या हम वह वोट हासिल नहीं कर पाए या फिर हम उन्हें हासिल करने में कमजोर पड़ गए।। एग्जिट पोल कभी सही होते हैं तो कभी गलत।

Related News

दिल्ली में इतने प्रतिशत हुई वोटिंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार (5 फरवरी) को संपन्न हो गया। चुनाव आयोग (Election Commission) ने सभी 70 सीटों के वोटिंग का आंकड़ा जारी कर दिया है। रात करीब 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 60.42 प्रतिशत वोटिंग हुई। दिल्ली में सबसे अधिक मतदान 66.25 प्रतिशत उत्तर-पूर्वी जिले में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम मतदान 56.16 प्रतिशत दक्षिण-पूर्वी जिले में हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर हुई है। मुस्तफाबाद में 69 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि सबसे कम करोल बाग सीट पर वोटिंग हुई है। करोल बाग में सिर्फ 47.40 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।

एग्जिट पोल का अनुमान

वहीं दिल्ली चुनाव में मतदान के बाद 11 एग्जिट पोल (Delhi Election Exit Poll) के आंकड़े सामने आए। जिसमें से 9 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत तो 2 में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है। पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी को 39, AAP को 30 और कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है। JVC और पोल डायरी के एग्जिट पोल में अन्य को भी 1-1 सीट मिलने की उम्मीद हैं।

Related News