जमीन विवाद में मारपीट, लाठी रॉड व हथौड़ी से दुकान संचालक पर हमला….

कोरबा। CG VIDEO : जिले के बाकी मोगरा शहर में दो पक्षों के मध्य जमीन विवाद को लेकर कहा सुनी, हाथापाई और मारपीट में तब्दील हो गई। अजय चित्रकार की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की घटना कैद हो गई जो अब वायरल हो रही है।

अजय चित्रकार ने बाकी पुलिस से शिकायत में बताया है कि प्रकाश चित्रकार ध्रुव और धनेश्वर ने मिलकर उनकी दुकान में तोड़फोड़ के साथ ही मारपीट की। अजय का आरोप है कि जब वह बाकी थाना शिकायत करने पहुंचा तो वहां भी उसके साथ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने बदतमीजी की है।

Video Player

Related News

00:00
00:20
Video Player

Related News