रायपुर। विधानसभा परिसर में शुक्रवार को कांग्रेस के विधायकों और रायपुर के पत्रकार सुनील नामदेव के बीच खूब बहस हुई। ये पूरा विवाद कैमरे पर रिकॉर्ड हो गया। दरअसल, विधानसभा में कानून व्यवस्था पर विपक्षी कांग्रेस सदस्यों ने स्थगन प्रस्ताव की सूचना दी थी, और फिर सदन में हंगामे के बाद कांग्रेस सदस्य बाहर चले गए। विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।
इसी बीच नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, और पूर्व सीएम भूपेश बघेल से मीडिया कर्मियों ने चर्चा की। इसी बीच सवाल-जवाब के दौरान पत्रकार सुनील नामदेव की पहले भूपेश बघेल, और फिर कांग्रेस के विधायकों अटल श्रीवास्तव व अन्य के साथ बहस हुई। गौरतलब है की, झड़प के दौरान पत्रकार सुनील का बैलेंस भी बिगड़ गया था जिसके बाद उनके साथ मौजूद अन्य पत्रकारों ने उन्हें सहारा दिया। अब इस झड़प का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
https://aajkijandhara.com/governor-deka-scientific-research-and-innovation-important-for-developed-india-governor-deka/
पूर्व सीएम ने जताई नाराजगी, लिया गया एक्शन
बता दें कि, इस पूरी घटना पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई है, स्पीकर से शिकायत की है। शिकायत के सुनील नामदेव का पत्रकार दीर्घा का प्रवेश पत्र निरस्त कर दिया गया है। विधानसभा सचिवालय से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि कांग्रेस विधायक दल की शिकायत के तारतम्य में स्पीकर डॉ. रमन सिंह द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार सुनील नामदेव मीडिया प्रतिनिधि द्वारा किए गए दुव्र्यवहार को दृष्टिगत रखते हुए उनको जारी पत्रकार दीर्घा का प्रवेश पत्र तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक निरस्त कर दिया गया है।