रमेश गुप्ता
दुर्ग ..आज सनातन धर्म महासभा प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न हुई जिसने श्री भगवान रामचन्द्र जी की पूजा अर्चना कर बैठक का प्रारंभ किया गया सर्वप्रथम छतीसगढ प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाक ने उद्बोधन में कहा कि हम सभी सनातनी बंधुओं को जातिपाती नही बटना है और कहा कि कोई अग्रवाल नहीं कोई माहेश्वरी नहीं कोई ब्राम्हण नही कोई देवांगन नहीं कोई साहू नहीं हम सब सनातनी हिंदु है का नारा देते हुए कहा कि जात पात कि कुरो बिदाई हम सब हिंदू भाई भाई वह सनातन धर्म को छ.ग गाव गाव शहर शहर जोड़ेगी बात कही तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने भी सभी प्रदेश पदाधिकारी को एकजुट होकर सनातन धर्म को सभी सर्व हिंदु समाज आगे बढ़ने की बात कही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल शर्मा ने भी उदबोधन व महिला प्रदेश अध्यक्ष मौसमी शर्मा के भी सत्य सनातन हिंदु समाज है मिलजुल कर चलने की बात कही उसके बाद छ.ग. प्रदेश अध्यक्ष सतोष पटाक दुर्ग जिला अध्यक्ष पद हेतु दिनेश पुरोहित एवं शहर अध्यक्ष राकेश महोबिया व जिला अध्यक्ष महिला अनोखी शर्मा शहर अध्यक्ष अलका बाधमार की नियुक्ति करते हुए उनका सम्मान किया. इस सभा का सचालन आनंद शर्मा ने किया आभार प्रर्दशन दिनेश पुरोहित ने किया इस महासभा मे मुख्य रूप से शामिल प्रदेश अध्यक्ष संतोष पंचक, कमल शर्मा , देवाशीष, मनोजू गुप्ता कमलेश शर्मा योगेन्द्र शर्मा (बटी). आनंद शर्मा इशान शर्मा , रंजना शर्मा, ममता शर्मा मौसमी शर्मा रीता पाण्डे अनोखी शर्मा व सनातनी उपस्थित थे।