Breaking News छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत पहुंचेंगे सक्ती
Nine forms of Nav Durga : एक स्त्री के पूरे जीवनचक्र का बिम्ब है नवदुर्गा
Breaking News सक्ती। छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत आज सक्ती पहुंचेंगे। जहाँ वे मां महामाया सिद्ध शक्तिपीठ का दर्शन कर मां महामाया की पुजा अर्चना करेगें और माता से प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगेंगे एवं महिला जागृति शाखा द्वारा शुभम भवन में आयोजित रास गरबा कार्यक्रम में शामिल होंगे !