Happy Navratri 2024 : भगवती दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप माँ कूष्माण्डा को समर्पित है नवरात्रि का चौथा दिन

Happy Navratri 2024 :

Happy Navratri 2024 : नवरात्र का चतुर्थ दिवस की मंगल बधाई 

सुरासम्पूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च।
दधाना हस्तप‌द्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे॥

 

Happy Navratri 2024 : भगवती दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप माँ कूष्माण्डा की पूजा-अर्चना से भक्तों के रोग-शोक दूर होते हैं और यश, बल व आरोग्यता की प्राप्ति होती है।

माँ के दिव्य आशीर्वाद से सभी का जीवन समृद्ध व सुखमय हो, यही प्रार्थना है।

Related News

दुनियां में केवल शक्ति सम्पन्न होने मात्र से ही कोई भी वन्दनीय नहीं बन जाता है अपितु उस शक्ति का सही व समय पर प्रयोग करने वालों को ही युगों – युगों तक स्मरण रखा जाता है। केवल सामर्थ्यवान होना पर्याप्त नहीं है अपितु उस सामर्थ्य को लोक मंगल एवं लोक कल्याण में लगाना ही जीवन की परम श्रेष्ठता एवं सार्थकता है।

अथाह शक्ति सम्पन्न होने पर भी माँ दुर्गा ने अपनी सामर्थ्य का प्रयोग कभी भी किसी निर्दोष को दण्डित करने हेतु नहीं किया अपितु केवल और केवल आसुरी वृत्तियों के नाश के लिए ही किया। शक्ति का गलत दिशा में प्रयोग ही तो पाप है।

Adi Shakti Mother : नवरात्र के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा से मिलती है शांति व सुख

Happy Navratri 2024 :  साधन शक्ति सम्पन्न हो जाने पर कायर बनकर चुप बैठ जाना यह भी एक प्रकार से असुरत्व को बढ़ाने जैसा ही है। अपनी समस्त शक्ति व साधनों को मानवता की रक्षा में लगाने की प्रेरणा हमें माँ जग जननी भगवती से लेनी होगी तभी हम माँ के पुत्र कहलाने योग्य होंगे। नवरात्र के चतुर्थ दिवस में माँ के “कूष्मांडा” स्वरुप का पूजन व वंदन किया जाता है।

Related News