Mr. Perfectionist of Bollywood : आमिर खान ने केबीसी के सेट पर अमिताभ को दिखाया उनकी शादी का कार्ड
Mr. Perfectionist of Bollywood : मुंबई ! बॉलीवुड के मिस्टर परफेशनिस्ट आमिर खान ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 16 के सेट पर अमिताभ बच्चन को उनकी शादी का कार्ड दिखाया है।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ हर साल अमिताभ बच्चन का जन्मदिन बहुत खास अंदाज में मनाता है। इस साल भी केबीसी 16 में यह दिन बहुत खास होने वाला है।आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान, अमिताभ बच्चन के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए उन्हें सरप्राइज देंगे। दोनों ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ में नजर आएंगे। अमिताभ,11 अक्टूबर को अपना 82वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे।
आमिर खान केबीसी में अमिताभ बच्चन से पूछते हैं कि क्या आपको अपनी शादी की तारीख याद है। इसपर अमिताभ कहते हैं हां, 03 जून 1973 को उनकी शादी हुई थी, लेकिन आमिर खान अमिताभ बच्चन से सबूत मांगते हैं, फिर वह उनको उनकी शादी का कार्ड दिखा देते हैं। जिसे देखकर अमिताभ बच्चन काफी खुश हो जाते हैं।
आमिर खान कहते हैं कि ये है सबूत इससे साबित होता है कि मैं हूं आपका नंबर 1 फैन।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन ने 11 अक्टूबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, आमिर खान ने सबूत देकर यह दिखा दिया कि वह एबी के सबसे बड़े फैन हैं।
Mr. Perfectionist of Bollywood : देखिये कौन बनेगा करोड़पति, महानायक का जन्मोत्सव स्पेशल, 11 अक्टूबर रात 9 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन पर।