Bombay Stock exchange : ईरान और इजरायल के बीच तनाव के दबाव में शेयर बाजार में कोहराम
Bombay Stock exchange : मुंबई! ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के दबाव में गुरूवार में शुरूआती कारोबार में ही घरेलू शेयर बाजार में कोहराम मच गया और सेंसेक्स 1200 अंक और एनएसई का निफ्टी 340 अंकों से अधिक की गिरावट लेकर खुला।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 83002.09 अंक पर खुला जो पिछले दिवस के 84266.29 अंक की तुलना में 1266.20 अंक कम है। हांलाकि इसके बाद इसमे ंसुधार देखा गया जिससे अभी सेंसेक्स 83500 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
Bombay Stock exchange : इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 344 अंकों की भारी गिरावट के साथ 25452.85 अंक पर खुला। पिछले सत्र में यह 25796.90 अंक पर रहा था। हालांकि यह 25451.60 अंक के निचले स्तर तक टूटा था लेकिन इसके बाद इसमें सुधार देखा जा रहा है और यह अभी 25580 अंक के आसपास में कारोबार कर रहा है।