Systematic Investment Plan : आइये जानें करोड़पति बनने के आसान तरीके ….पढिए पूरी खबर
Systematic Investment Plan : नई दिल्ली ! दुनिया में काफी लोग ऐसे हैं जिनकी कमाई अच्छी तो है पर वे अमीर नहीं बन पा रहे हैं। लोगों को लगता है कि अमीर बनने के लिए अच्छा खासा पैसा इनवेस्ट करने की जरूरत होती है। लेकिन यह सच नहीं है। अगर आप प्रत्येक महीने सैलरी में से कुछ पैसे बचाये तो भी आप करोड़पति बन सकते हैं। रुपयों की बचत करने के कई तरीके हैं। वहीं इस बचत को कहां पर निवेश किया जाए इसकी भी सही जानकारी होना बहुत जरूरी है। वहीं आप अपने बचत को सही जगह इनवेस्ट करके जल्द ही अमीर बन सकते हैं।
अपने रुपयों का मैनेजमेंट करना आसान नहीं है। कई बार यह समझ में नहीं आता है कि शुरुआत कहां से करें। ऐसे में 15*30*20 का नियम बहुत काम आता है। यह आपके पैसों को बचाने का एक शानदार तरीका है। इससे आप आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं। यह नियम आपकी इनकम को तीन पार्ट में डिवाइड करता है। इसमें जरूरत, चाहत और बचत ये तीन बातें शामिल हैं।
यह नियम बताता है कि आपकी इनकम का 50 फीसदी हिस्सा, किराये, किराने के सामाना और ट्रांसपोर्ट जैसी जरूरतों पर खर्च होना चाहिए। वहीं बाहर खाने, मनोरंजन और खरीदारी जैसी जरूरतों के लिए तीस प्रतिशत हिस्सा रखना चाहिए। इसके बाद अपनी इनकम में से 20 फीसदी हिस्सा भविष्य के फाइनेंशियल गोल्स के लिए निवेश किया जाना चाहिए।
आपको वित्तीय रूप से मजबूत बनाता है। इससे आपकी बचत बढ़ जाती है। अब अपनी बचत को आप एसआईपी में लगा सकते हैं। एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान होता है। इसमें जेब पर बोझ नहीं पड़ता है और लॉन्ग टर्म में रिटर्न भी काफी अच्छा मिलता है। अब इस बचत को आप एसआईपी में निवेश कर सकते हैं।
Systematic Investment Plan : अगर आप 15 वर्षों के लिए 15 फीसदी सालाना ब्याज दर पर हर महीने 15,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो आपका कुल निवेश 27 लाख रुपये का होगा। आपको इंट्रस्ट के रूप में 73 लाख रुपये मिलेंगे। इस पीरियड में आपको मिलने वाली कुल राशि 1,00,27,601 रुपये होगी। अगर आप यही 15 हजार रुपये 30 साल के लिए निवेश करते हैं तो आप दस करोड़ से ज्यादा का तगड़ा फंड बना लेंगे। जबकि आपका निवेश सिर्फ 54 लाख रुपये ही होगा।