Fatehabad : 20 लाख रुपये लेकर दिया फर्जी वर्क वीजा, अहमदाबाद निवासी के खिलाफ मामला दर्ज

Fatehabad :

Fatehabad :  20 लाख रुपये लेकर दिया फर्जी वर्क वीजा, अहमदाबाद निवासी के खिलाफ मामला दर्ज

Fatehabad :  फतेहाबाद !   हरियाणा में फतेहाबाद के मॉडल टाउन निवासी एक व्यक्ति से एक ठग ने 20 लाख रुपये लेकर फर्जी वर्क वीजा दे दिया।


पुलिस को दी शिकायत में भवजीत सिंह ने बताया कि वर्क वीजा को लेकर दिसंबर में उसकी आरोपी तरुण कुमार चक्रबेदी , जो अहमदाबाद (गुजरात) का निवासी है, के साथ बात हुई जिसके बाद शिकायतकर्ता ने दो लाख रुपये चक्रबेदी के बैंक खाते में भेज दिये।

चक्रबेदी ने 10 जनवरी को वाट्सअप पर वर्क परमिट का स्क्रीन शॉट भेज दिया। बाद में चक्रबेदी ने अहमबाद से अमरेंद्र पुरी नामक एक शख्स को बाकी 18 लाख रुपये लेने के लिये फतेहाबाद भेज दिया।

Related News

Fatehabad :  शिकायतकर्ता ने 18 लाख रुपये नकद दे दिये। बाद में लेकिन वर्क परमिट नकली निकला। शिकायतकर्ता के पिता दर्शन सिंह 11 अप्रैल 2024 को तरुण कुमार चक्रबेदी के ठिकाने पर पहुंचे तो आरोपी ने समझौता कर लिया कि वह हर महीने दो लाख रुपये देगा, लेकिन उसने कोई पैसा नहीं दिया और फोन उठाना बंद कर दिया।

Chhattisgarh : गाय को गोली मारने की शिकायत पर नगरपालिका अध्यक्ष का पति गिरफ्तार


पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related News