बलरामपुर संवाददाता रामजीवन यादव/ (छत्तीसगढ़), 24 अक्टूबर: बलरामपुर कोतवाली थाना में एक चौंकाने वाली घटना में, स्वास्थ्य विभाग के NHM शाखा में पदस्थ एक युवक ने थाने के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गुरुचरण मंडल के रूप में हुई है।
यह घटना सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग के डीपीएम स्मृति एक्का ने इस घटना पर गहरी चिंता जताते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्का का आरोप है कि मृतक युवक को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था।
बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कोतवाली पहुंचे और उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा युवक को प्रताड़ित किया गया था, जिसके कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
Related News
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर क्यों युवक ने थाने में आत्महत्या करने का कदम उठाया।