युवक की सरेआम लाठी, डंडे से पिटाई,बेखौफ बदमाशों की करतूत cctv में कैद!

हिमांशु/राजधानी रायपुर में अपराधी बदमाश इतने नीडर, बेखौफ हो गए की दीनदहाड़े वारदात को अंजाम देने से नहीं बच रहे हैँ न्यू राजेंद्र नगर इलाके में बदमाशों के गुट नें एक युवक को दौड़ा दौडाकार पिटाई की सड़क में दौड़ाने के बाद युवक जान बचाने एक इलेक्ट्रोनिक शो रूम में घुस गया.. तो बदमाश वहां घुसकर भी लाठी चलाने लगे….जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना रविवार की रात करीब 9 बजे के आसपास हुई,

बताया जा रहा है कि युवक किसी कारणवश बदमाशों के निशाने पर था। जैसे ही बदमाशों ने युवक को पकड़ लिया, उन्होंने उसे सड़क पर जमकर पीटना शुरू कर दिया।घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाशों की गुंडागर्दी और युवक से की गई मारपीट साफ नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बदमाशों के एक समूह ने सरेआम गुंडाई करते हुए युवक को पीटा और शोरूम के अंदर भी उनकी बर्बरता जारी रही।

 

Cctv के आधार पर होंगी गिरफ़्तारी….

सूच

ना मिलने के बाद न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तककिसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान गिरफ्तार किया जायेगा.

 

बेखौफ हुए बदमाश…

यह घटना राजधानी रायपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े करती है, जहां बदमाशों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि वे खुलेआम हिंसा करने से नहीं कतराते। स्थानीय लोग इस बढ़ती गुंडागर्दी से चिंतित हैं और ऐसे बदमाशों पर सख़्ती से नकेल कसने की उम्मीद कर रहे हैँ!