सुधर जाओ, वरना ऐसे सुधारेगी रायपुर पुलिस… अब सोशल मीडिया में हवाबाजी तो खैर नहीं!देखें वीडियो….

हिमांशु/राजधानी रायपुर में कुछ वर्षों में देखा जा रहा ज्यादातर युवा हथियार रख सोशल मिडिया में रील,वीडियो बनाकर अपलोड करने का चलन बढ़ रहा.. कुछ युवा पोस्ट में धमकी, गाली गलौज, डॉन,बादशाह, शहंशाह बताते पोस्ट अपलोड कर रहे है….लेकिन अब ऐसे दादागिरी हवाबाजी करने वालो को पुलिस तौर तरीके से खुमारी उतारने में जुटी हैँ… इसी का नतीजा हैँ की हथियार रख कर घूमने वालो पर कार्रवाई का आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैँ… एक ऐसे ही मामले में रायपुर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों ने चाकू के साथ वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसके बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था।

बता दें पुलिस ने गिरफ़्तारी के बाद इन युवकों की जमकर खातिरदारी की है, साथ ही वीडियो में दिख रहे चाकू को भी जब्त कर लिया है। दोनों युवकों का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह हाथ जोड़कर अपने कृत्य के लिए माफ़ी मांगते नजर आ रहे है। साथ ही वह कान पकड़कर ‘चाकू रखना पाप है, पुलिस हमारी बाप है’ के नारे भी लगाते नजर आ रहे है।

नाबालिगों में बढ़ता शौक, साबित हो रहा घातक..

शहर में कई ऐसे युवा या नाबालिग जो नशे में चूर रहते हैँ और अपने पास हथियार लेकर चलते हैं मामूली बातों पर बहस के बाद हथियार निकालकर वार कर रहे हैं जिससे शहर में चाकू बाजी की घटनाएं बढ़

रही!