भारतीय सेना में 24 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद सेवानिवृत होकर लौटे
चारामा
भारतीय सेना में 24 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद सेवानिवृत होकर सकुशल लौटने वाले वीर जवान एसीपी नायब सूबेदार मुरली राम जैन का नगर चारामा में भव्य स्वागत सत्कार किया गया।
Related News
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के पदाधिकारी के द्वारा उनके परिजनों के साथ कांकेर जिला की सीमा ग्राम मचांदुर में उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसके बाद उन्हें ग्राम मचांदुर से पूरे स्वागत सत्कार के साथ नगर चारामा के भारत माता चौक पर लाया गया,जहां उनके परिजनों ने उनका भव्य स्वागत किया, उनकी आरती उतारी गई,श्री मुरली राम जैन के द्वारा सबसे पहले भारत माता की पूजा अर्चना की गई,इसके बाद आए हुए सभी उनके परिजन एवं नगरवासी व अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के सदस्य,नगर के प्रथम व्यक्ति भुवनेश्वर नाराज,नगर के पार्षद उत्तम साहू, चन्द्रिका देवांगन, थाना प्रभारी जितेंद्र साहू, बीएम ओ लखन लाल जुर्री, सहित भाजपा एवं कांग्रेस के कई पदाधिकारी सहित सभी ने उनका फूल मालाओं से स्वागत कर सम्मान किया, इसके बाद उनकी भारत माता चौक से उनके घर वार्ड क्रमांक 10 तक भव्य जुलूस यात्रा निकालकर उन्हें घर तक लाया गया, जगह-जगह पर उनका फूल मालाओं से सम्मान हुआ, इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई,हाथों में तिरंगा लेकर उनका भव्य स्वागत हुआ, उसके बाद उनके लिए उनके घर पर एक सभा का आयोजन किया गया जहां पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष कौशल सिन्हा एवं संरक्षक घनश्याम जुर्री ने सैनिक जीवन कैसा होता है पर विस्तार से बात रखी,वही मुरली राम जैन एसीपी नायब सूबेदार ने अपने संबोधन में अपनी 24 वर्ष के अनुभव, एक सैनिक होकर परिवार से दूर रहकर काम करना, परिवार के साथ-साथ देश की जिम्मेदारी, देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी को निभाना, कठिन परिस्थितियों में किस तरह एक सैनिक को कार्य करना होता है पर विस्तार से जानकारी दी, उन्होंने बताया कि वह अपने मूल गांव नारा के निवासी उनके चाचा टी के जैन जो की वर्ष 1999 में कारगिल का युद्ध के बाद जब घर लौटे थे तो उनका पूरे गांव में भव्य स्वागत हुआ था, जिसे देखकर वह बेहद उत्साहित हुए थे और उसी दिन से उन्होंने अपना मन बना दिया था, कि वे सेना में जाकर देश की सेवा करेंगे, और फिर 2001 में सेना की भर्ती निकली और उन्होंने पहले ही प्रयास में सेना की भर्ती पास की और वर्ष 2001 से लेकर वर्ष 2025 तक कुल 24 वर्ष उन्होंने भारतीय सेना में अपनी सेवा दी, उन्होंने बताया कि वर्ष 2001 में भर्ती के बाद में नासिक रोड कैंप में उनकी ट्रेनिंग हुई,2002 में पूरीद कोर्ट पंजाब,2003 में पोखरण राजस्थान और 2003 में कारगिल जम्मू कश्मीर में और फिर 2004 में पूँछ राजौरी जम्मू कश्मीर,2005 से 2006 में डाबर निरु, कुपवाड़ा,दुर्ग मुल्ला जम्मू कश्मीर, 2006 में अंबाला हरियाणा, 2007 से 2009 तक चंडीगढ़ पंजाब हरियाणा, 2010 से 12 तक लंगधार जम्मू कश्मीर,2013 में दिल्ली, 2014 में सेवक रोड पश्चिम बंगाल,2015 में बीकानेर,2017 में दुनिया के सबसे दुर्गम गन एरिया वाय जै एन अरुणाचल प्रदेश में उन्होंने ड्यूटी की, 2019 से 2023 तक वह अलवर राजस्थान में तैनात रहे, 2024 में 5 माइल्स गंगटोक,डोकलाम से फिर वह नासिक रोड पहुंचे,जहां 2024 में उनकी पदोन्नति नायब सूबेदार एम ए सी पी में हुई वे, 2001 में सिपाही पर पर पद पर पदस्थ हुए थे और 2008 में नायक बने, 2018 में उनका प्रमोशन हवलदार के पद पर हुआ और 2024 में नायब सूबेदार बनकर सेवानिवृत हुए,उन्होंने अपने सेवा अवधि के कई कहानी बताई जहां पर कई बार सेवा में रहकर देश और परिवार को चुनने का भी वक्त आया,लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और वह देश सेवा में सतत आगे बढ़ते रहे,उनकी सेवाकाल के बीच हुई समस्याओं को सुनकर उनके स्वागत में आए उनके परिजनों और अन्य लोगों की आंखें भी भर आई, एक सैनिक के लिए परिवार से बिछड़ कर किस तरह देश की सेवा के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर कर देते हैं यह सब बातें सुनकर लोगों को सेना पर गर्व और सैनिक के जीवन को जीने का एक अवसर मिला, उन्होंने आगे कहा कि अब देश की सेवा के बाद अपने परिवार समाज गांव और पूर्व सैनिक सेवा परिषद के साथ जुड़कर मानव सेवा के लिए अपना समय देंगे।
उन्होंने अंत में कहा कि मेरे इस सैनिक जीवन में मेरा सबसे ज्यादा हौसला मेरे माँ पिता के बाद मेरी धर्मपत्नी सेवंतीन जैन ने दिया, जिनके हौसले के बदौलत में सेना की इस 24 साल की लंबी अवधि को पूरा कर पाया, उन्होंने अंत में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के साथ-साथ सभी को उनके इस भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। उनके स्वागत में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के अध्यक्ष कौशल सिन्हा, संरक्षक घनश्याम जुर्री,उपाध्यक्ष बाला राम जैन,सचिव सोमेश यादव,संगठन सचिव टी के जैन, कोषाध्यक्ष अनूप कुमार जैन,कांकेर विकासखंड प्रभारी सयोग साहू,एल के पटेल, सदस्य जगमोहन साहू, राजेश जैन, संजीव शांडिल्य सहित नगर वासियों का सहयोग रहा।