Yoga news- केरीबंधा विद्यालय ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

 

सक्ती। 

21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक नरेन्द्र वैष्णव ने माँ शारदे का पूजन-अर्चन कर जनप्रतिनिधियों , विद्यार्थियों,पालकों व सर्व विद्यालयीन सहकर्मियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सरपंच  ललिता सिदार के प्रतिनिधि राजकुमार सिदार की अध्यक्षता व पूर्व सरपंच  सुमित्रा नेताम के मुख्य आतिथ्य ने कार्यक्रम को शोभनीय बनाया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप सरपंच अमित पटेल,प्राथमिक विद्यालय के शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष  नंदिनी सिंह,पंच हरिसिंह गोंड़ एवं गणमान्य नागरिक दुलार सिंह , पालक बुद्धेश्वर सिंह उपस्थित रहे ।
योग शिक्षक नरेन्द्र वैष्णव ने योग की महत्ता पर संक्षिप्त चर्चा पश्चात् योगासन अभ्यास कराया । अनुलोम -विलोम, कपालभाति प्राणायाम बताते हुए आसनों में पद्मासन, ताड़ासन, मयूरासन,शीर्षासन,शशांकासन, उस्ट्रासन कराया और उन आसनों को करने से होने वाले लाभ पर भी चर्चा किए ।

प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक पुष्पेन्द्र नेताम ने शीर्षासन कर सबको मुग्ध कर दिया। सभी उपस्थित जनों ने अत्यंत ही अनुशासित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
शिक्षक कार्तिकेश्वर जायसवाल, मैडम दीपिका सिंह सिदार, मैडम मलका बेगम, मैडम हेम नेताम एवंसेवती सिदार ने योग दिवस पर अपना विचार रखे । पंच राधिका सिदार ने सभी विद्यार्थियों से सुबह-शाम योग से जुड़ने का आह्वान किया। पालक रूपेश बरेठ ने बहुत योगदान दिया। उपसरपंच अमित पटेल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि विद्यालयीन कार्यक्रम में सभी पालकों को अनिवार्य रूप से सहभागी बनना चाहिए । आभार प्रदर्शन प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक पुष्पेन्द्र नेताम ने किया । बालिकाओं में रिद्धी,रवीना, मधु , संजना एवं कात्यायनी शर्मा का उत्साह प्रशंसनीय रहा ।