World Tribal Day : विश्व आदिवासी दिवस शोभायात्रा का विश्व हिन्दू परिषद ने किया स्वागत

World Tribal Day :

World Tribal Day :  विश्व आदिवासी दिवस शोभायात्रा का विश्व हिन्दू परिषद ने किया स्वागत

World Tribal Day :  गरियाबंद  !   जिला मुख्यालय मे विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।आदिवासी दिवस पर नगर के आदिवासी परिषद मे समारोह रखा गया था जहा से मंचीय कार्यक्रम के पश्चात गरियाबंद प्रखंड से पधारे हुये हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाला गया ,शोभा यात्रा तिरंगा चौक पर पहुंचते ही विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वगात व अभिनंदन किया साथ ही समाज के प्रमुख जनों को अंगवस्र व श्रीफल भेंट कर विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामाएं प्रेषित की इस अवसर पर गरियाबंद जिलाध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर ने कहा कि आदिवासी बंधु भगिनी हमारे समाज के महत्वपूर्ण हिस्सा हैं उनकी परम्पराएं उनकी भाषा उनकी जीवनशैली हमें यह सिखाती है कि प्रकृति हमारे जीवन का आधार है !

 

SEJES Rajim Cadets : सेजेस राजिम कैडेट्स द्वारा हर घर तिरंगा अभियान का भव्य आयोजन

World Tribal Day :  हमें प्रकृति के नियमों का पालन करना चाहिये साथ ही इस कार्यक्रम मे विश्व हिन्दु परिषद-बजरंग दल के उपाध्यक्ष सुभाष दौरा विभाग मंत्री डिगेश्वर वर्मा जिला मंत्री गौरीशंकर कश्यप मातृ शक्ति संयोजिका सुनीता साहू जिला संयोजक मोहित साहू लोकेश वर्मा वेदराम नंदे सुरेश साहू कुणाल,नवीन सिन्हा के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

Related News