WEATHER UPDATE: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज… तेज हवाओं के साथ होेगी बारिश

WEATHER UPDATE

देशभर में पड़ रही भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है, लेकिन अब मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है. विभाग के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटों में उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के कई राज्यों में तेज आंधी, धूल भरी हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.

 

अगले 24 घंटे में राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ हल्की वर्षा हो सकती है.

यह भी पढ़ें: LIVE VIDEO: नक्सलियों के मांद में जवानों की दहाड़…15 सौ नक्सलियों को घेरा…

वही अगले 48 घंटे यह मौसमी बदलाव बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा तक फैल सकता है.

मौसम विभाग ने बताया कि तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. – धूल भरी आंधी और तेज हवाओं से दृश्यता कम हो सकती है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और बिजली गिरने की  आशंका है.