Wakf Amendment Bill
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश हो रहा है संसदीय कार्य और कानून मंत्री किरेन रिजिजू इसे सदन में पेश कर रहे हैं. बिल को लेकर देश की निगाह लोकसभा की ओर टिकी है. सदन में NDA का बहुमत होने से इसके आज ही पास होने की पूरी उम्मीद है.
कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा “जब हम बिल को सुधार कर ला रहे हैं तो आप इसे संविधान के अनुरूप नहीं बता रहे हैं. तर्क पर बात करो. लेकिन जो बात बिल में नहीं है, वो कर रहे हैं. ऐसा करके गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं.”
“देश के सामने सही बात रखनी ज़रूरी है.”
Related News
बिल को पास कराने के लिए 8 घंटे की चर्चा का समय निर्धारित है. लोकसभा में पेश होने के बाद इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा. वहां भी चर्चा के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किय्या गया.
वक्फ संशोधन बिल की कार्यवाही लाइव देखें