Hindi Advisory Committee- इस्पात मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में बसंत जांगड़े का चयन 

 

अखिल भारतीय हिंदी प्रचार संस्थाओं के प्रतिनिधियों के रूप में

सक्ती

इस्पात मंत्रालय में हिंदी सलाहकार समिति के पुनर्गठन की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में, मंत्रालय को विभिन्न अखिल भारतीय हिंदी स्वैच्छिक संस्थाओं समाजसेवी संस्थाओं से उनके सदस्यों को नामित किए जाने के संबंध में सदस्यों के नामांकन संबंधी पत्र प्राप्त हुए हैं। राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के निदेशानुसार अधिकतम 2 सदस्यों का चयन किया जा सकता है। उक्त प्रस्तावों पर कार्रवाई करते हुए मंत्रालय में सक्षम प्राधिकारी द्वारा 2 विद्वानों बंडोपंत यशवंत पाटील राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा एवं बसंत जांगडे सक्ती विश्व हिंदी परिषद का चयन किया गया है।

Related News

बसंत जागडे की नियुक्ती पर सांसद प्रतिनिधि एवं लोकसभा क्षेत्र वासियों ने हर्ष ब्यक्त किया

Related News