Vishnu Dev Sai on Kashi : CM विष्णु देव साय बोले-‘हर हर महादेव…जय बाबा काल भैरव’

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय काशी प्रवास पर हैं. सीएम साय ने वहां श्री काल भैरव जी के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने  सोशल मीडिया हैंडल में दर्शन करते हुए तस्वीर शेयर की और लिखा- ‘देवराजसेव्यमानपावनांघ्रिपङ्कजं व्यालयज्ञसूत्रमिन्दुशेखरं कृपाकरम्। नारदादियोगिवृन्दवन्दितं दिगंबरं काशिकापुराधिनाथकालभैरवं भजे॥ आज देवों के अधिदेव, भगवान शंकर की पावन नगरी काशी में स्थित ‘काशी के कोतवाल’ श्री काल भैरव जी महाराज के मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इस पावन अवसर पर बाबा की आराधना की और संपूर्ण राष्ट्र के कल्याण के लिए प्रार्थना की। बाबा भैरवनाथ की कृपा समस्त देशवासियों पर बनी रहे और सभी के जीवन में सुरक्षा, समृद्धि व मंगल का आलोक निरंतर प्रसारित होता रहे यही कामना है। जय बाबा काल भैरव! हर हर महादेव!’