राजकुमार मल
भाटापारा :- विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ के द्वारा मंगलवार को शनि जयंती के अवसर पर नगर के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक जनसेवा का रचनात्मक कार्यक्रम किया गया,इस दौरान महाकाल मंदिर नगरपालिका में हनुमान चालीसा के साथ आयोजन का शुभारंभ किया गया। विप्र फाउंडेशन महिला शाखा अध्यक्ष उमा रेखू शर्मा के नेतृत्व में शनि जयंती पर हुए कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा पाठ के साथ की गई तथा जरूरतमंदों को महाकाल मंदिर और रेलवे स्टेशन पर छाता, गमछा, चप्पल एवम शरबत का वितरण किया गया ।इस कार्यक्रम में सीमा शिवरतन शर्मा, सुनीता हटिका,किरण जोशी,ज्योति शर्मा,नीलिमा शर्मा ,बबिता भृगु,शिवानी शर्मा,शशि पांडे,सुशीला तिवाड़ी,वंदना शर्मा,पिंकी शर्मा,उमा पटाक, आशा पुरोहित,चंदा शर्मा सुलेखा शर्मा सहित अन्य उपस्थित महिलाओं ने तन मन धन से अपना-अपना सहयोग दिया।
महिला प्रकोष्ठ विप्र फाउंडेशन की अध्यक्ष उमा शर्मा ने कार्यक्रम में शामिल महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसी तरह भविष्य में ऐसे ही नेक कार्य करने अपना सहयोग देते रहने का आग्रह किया ।