Awareness message -सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत विडियो जागरूकता सन्देश प्रतियोगिता का  आयोजन

सामाजिक, नैतिक एवं नागरिक विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया था आयोजन

हिंगोरा सिंह
अम्बिकापुर
सरगुजा पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत युवाओं मे जागरूकता उत्पन्न करने हेतु वीडियो सन्देश प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिनों मे किया गया था, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन मे पुलिस मितान टीम द्वारा उक्त प्रतियोगिता का आयोजन कर जिले भर के शिक्षण संस्थाओ मे अध्ययनरत छात्र छात्राओं कों कार्यक्रम मे शामिल किया गया था, इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंबिकापुर मे उक्त प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजन किया गया।

समापन समारोह कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुए कहा गया कि प्रतियोगिता मे शामिल प्रतिभागियों द्वारा ‘सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव’, ‘नशा मुक्ति’, ‘नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना’, ‘मानव तस्करी की रोकथाम’, ‘नकारात्मक सोच से बचाव’ जैसे गंभीर विषयों पर प्रस्तुत किए गए वीडियो सन्देश अत्यंत प्रेरणादायक, संवेदनशील और कलात्मक गुणवत्ता से परिपूर्ण थे। इन सन्देश के माध्यम से युवाओं की चिंतनशीलता, समाज के प्रति जागरूकता और भविष्य निर्माण की चेतना झलकती हैं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा कार्यक्रम मे शामिल प्रतिभागियों एवं उनके परिजनों कों कार्यक्रम मे शामिल होने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

Related News

उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक, नैतिक एवं नागरिक विषयों पर रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए प्रेरित करना तथा युवाओं के माध्यम से समाज में जागरूकता की भावना को सशक्त बनाना था। कार्यक्रम मे अहान सिंह, सान्वी बनर्जी, स्वीटी साहू, अद्विका बनिक, आर्ना अग्रवाल, दिव्या राजवाड़े, साक्षी रात्रे, गृष्मा गौतम, अर्निका गुप्ता, कोयलारा गोस्वामी, अन्वेशा मिश्रा एवं शिल्पी विश्वकर्मा कों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर उत्साहवर्धन किया गया

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, प्रशिक्षु आईपीएस  मयंक मिश्रा, कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी समेत पुलिस मितान एवं साइबर वॉलंटियर श्रुति तिवारी, अतुल गुप्ता, विक्की गुप्ता एवं  फैज़ अहमद की विशेष भूमिका रही।

Related News