You are currently viewing Vastu : पौधे लगाने में न करें गलतियां, Positive की जगह घर में भर जाएगी Negative एनर्जी
Vastu : पौधे लगाने में न करें गलतियां, पॉजिटिव की जगह घर में भर जाएगी निगेटिव एनर्जी

Vastu : पौधे लगाने में न करें गलतियां, Positive की जगह घर में भर जाएगी Negative एनर्जी

  1. Vastu : पौधे लगाने में न करें गलतियां, पॉजिटिव की जगह घर में भर जाएगी निगेटिव एनर्जी

  2. Vastu, वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घर में पौधे लगाना शुभ होता है लेकिन कुछ पौधे घर के लिए बहुत अशुभ होते हैं

Vastu ,पौधे लगाने में न करें गलतियां, पॉजिटिव की जगह घर में भर जाएगी निगेटिव एनर्जी!
Vastu शास्‍त्र के अनुसार घर में पौधे लगाना शुभ होता है लेकिन कुछ पौधे घर के लिए बहुत अशुभ होते हैं. इनका घर में होना कई मुसीबतों को बुलावा देना है.
ये पौधे घर को नकारात्‍मकता से भर देते हैं और ढेरों समस्‍याओं का कारण बनते हैं.
Vastuलिहाजा घर में इन पौधों को गलती से भी न लगाएं वरना दुर्भाग्‍य आपका पीछा नहीं छोड़ेगा.
 
Vastuकपास का पौधा: घर में कपास का पौधा लगाने की गलती न करें.

aLSO READ : https://jandhara24.com/news/106089/due-to-heavy-rains-in-the-state-flood-situation-in-many-areas-killed-7-people-pm-and-home-minister-deployed-ndrf-and-sdrf-for-help/

ये दिखने में भले ही सुंदर लगे लेकिन वास्‍तु शास्‍त्र में इसे घर के लिए बहुत अशुभ माना गया है. कपास के पौधे का घर में रहना दुर्भाग्‍य का कारण बनता है.

cactus plant: कांटेदार प्‍लांट घर में कभी भी न लगाएं.

Also read  :Election राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर मतदान स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

Vastu ,ये घर में नकारात्‍मक ऊर्जा लाते हैं और घर की सुख-शांति को तबाह कर देते हैं. घर के लोगों की तरक्‍की में बाधा बनते हैं. मानसिक तनाव देते हैं.

bonsai plant: बोनसाई प्‍लांट तैयार करना एक अच्‍छी कला है लेकिन इन्‍हें घर में रखना बुरा आइडिया है.

बोनसाई प्‍लांट तरक्‍की रोकते हैं. कामों में रुकावट डालते हैं. व्‍यापार में मंदी लाते हैं. इसलिए घर में कभी भी बोनसाई प्‍लांट न रखें.

 

इमली-आंवले का पेड़ या पौधा: इमली नकारात्‍मक ऊर्जा को आकर्षित करती है.

इसी तरह आंवले को भी घर में लगाना नकारात्‍मकता को बढ़ावा देना है. इमली-आंवले को घर के अंदर ही नहीं बल्कि घर के सामने भी नहीं लगाना चा

मेहंदी का पौधा: मेहंदी के पौधे पर नकारात्‍मक शक्तियों का वास माना जाता है इसलिए इन्‍हें भी घर में कभी न लगाएं. साथ ही मेहंदी के पौधे की तेज गंध भी लोगों को असहज बनाती है और घर में अशांति-तनाव लाती है.

यदि मानसिक शांति और सुकून चाहते हैं तो इन पौधों को घर में लगाने से बचें.

Leave a Reply