varanasi latest news : त्रिशूल का चिन्ह नहीं बल्कि ‘अल्लाह’ लिखा हुआ

varanasi latest news :

varanasi latest news त्रिशूल का चिन्ह नहीं बल्कि ‘अल्लाह’ लिखा हुआ

 

varanasi latest news वाराणसी ! ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के वकील अखलाक अहमद ने बातचीत में बताया कि जितने भी दावे इस समय मीडिया रिपोर्ट में मंदिर को लेकर किया जा रहा है, वह कमीशन की कार्यवाही के वक्त की तस्वीरें और वीडियोज हैं.

उन्होंने कहा है कि सर्वे के दौरान मस्जिद में दिख रहा त्रिशूल का चिन्ह वास्तव में त्रिशूल का चिन्ह नहीं है बल्कि ‘अल्लाह’ लिखा हुआ है.

varanasi latest news ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे का आज 5वां दिन है. मस्जिद में सर्वे जारी है ! अभी हो रही है ASI सर्वे कमीशन की कोई भी रिपोर्ट बाहर नहीं आ सकती, क्योंकि इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश है.

Helth news today : सावधान ! बिमारियों को जन्म देती है डिस्पोजेबल कप में पानी, चाय या कॉफी पीना, जानें डॉक्टर क्यों कर रहे अलर्ट

अखलाक अहमद ने आगे कहा कि जितनी भी तस्वीरें बाहर आ रही हैं वह पिछली बार एडवोकेट सर्वे की कार्यवाही में ली हुई तस्वीरें हैं.

उन्होंने बताया कि ASI को यह जांच करना है कि मस्जिद के नीचे आखिर है क्या? जो भी फोटो वीडियो चलाया जा रहा है वह पिछली बार वकील कमीशन की कार्यवाही के दौरान का है और उसको फिर से क्यों नए तरीके से डेवलप कर रहे हैं?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU