Editor-in-Chief सुभाष मिश्र की कलम से – सैम के बहाने मुद्दों से दूर सियासत ! 

Editor-in-Chief सुभाष मिश्र

-सुभाष मिश्र
देश की सियासत पर एक बार फिर एक ऐसा मुद्दा हावी है जिससे मुख्यधारा के न तो किसी राजनेता का लेना देना है और न ही उससे आम जनता के जीवन में कोई सकारात्मक या नकारात्मक बदलाव आने वाला है। दरअसल अंग्रेजी अखबार द स्टेट्समैन को दिए इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने कहा कि हम भारत जैसे विविधता से भरे देश को एकजुट रख सकते हैं, जहाँ पूर्व में रहने वाले लोग चाइनीज़ जैसे दिखते हैं, पश्चिम में रहने वाले अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में रहने वाले मेरे ख्याल से गोरे लोगों की तरह दिखते हैं, वहीं दक्षिण में रहने वाले अफ्रीकी जैसे लगते हैं। इससे फ़कऱ् नहीं पड़ता। हम सब भाई-बहन हैं। पित्रोदा ने कहा कि भारत में अलग-अलग क्षेत्र के लोगों के रीति-रिवाज़, खान-पान, धर्म, भाषा अलग-अलग हैं, लेकिन वे सभी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। पित्रोदा ने कहा कि आज आइडिया ऑफ़ इंडिया को लेकर देश वाक़ई बँटा हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभी में सैम पित्रोदा के बयान की निंदा की है और राहुल गांधी समेत कांग्रेस को घेरा है। इसके बाद विवाद बढऩे पर घिरे कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया। इसकी जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने दी। उन्होंने एक्स पर लिखा- पित्रोदा ने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज बहुत ग़ुस्से में हूँ। मुझे कोई गाली दे, मुझे ग़ुस्सा नहीं आता। मैं सहन कर लेता हूँ। लेकिन मेरे देशवासियों के बारे में कोई बुरा कहता है तो मुझे बर्दाश्त नहीं। देश में लोकसभा चुनाव चौथे चरण की ओर बढ़ रहा है। कई ऐसे राज्य हैं जहां सभी सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। इस बीच आज से पूरा प्रचार एक नए मुद्दे जो की ठीक से कहा जाए तो मुद्दा भी नहीं है कि ओर झुक गया। सैम पित्रोदा के एक इंटरव्यू में दिया गया जवाब पर बवाल खड़ा हो गया है। देश की विविधता के इस तरीके पर किसी को भी ऐतराज हो सकता है, लेकिन इसे लेकर प्रधानमंत्री ने जिस तरह से प्रतिक्रिया दी है और इस बयान से राहुल गांधी को जोड़ा है उस पर भी चर्चा होना चाहिए। दरअसल सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस ने साफ कर दिया था कि इससे पार्टी का कोई लेनादेना नहीं है, लेकिन भाजपा ने इसे लपक लिया अब पीएम मोदी इस बयान से नाराज होकर राहुल गांधी से जवाब मांग रहे हैं।
सैम पित्रोदा ने देशवासियों के रंग-रूप को लेकर विवादित टिप्पणी की है जिसके बाद भाजपा कांग्रेस के खिलाफ हमलावर है। हालांकि कुछ दिनों पहले ही सैम पित्रोदा ने विरासत कर की वकालत की थी। कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी ने विपक्ष के खिलाफ तीखी टिप्पणी की थी। हालांकि इससे पहले भी कई बार सैम पित्रोदा विवादित बयान दे चुके हैं। लोकसभा चुनाव की शुरुआत में ही पित्रोदा ने एक ऐसा बयान दिया जिसे लेकर वे भाजपा के निशाने पर आ गए। दरअसल, पित्रोदा ने अमेरिका में विरासत टैक्स का जिक्र कर कांग्रेस पार्टी को मुसीबत में डाल दिया था, जिसके बाद पीएम मोदी और अन्य भाजपा के नेताओं ने उन्हें आड़े हाथों लिया था, वहीं कांग्रेस ने भी उनके बयान से पल्ला झाड़ लिया था।
अगर भारत में क्षेत्र और भाषाई स्तर पर भिन्नता है तो उसे बहुत अच्छे ढंग से कहा जा सकता है। नेहरू जी ने अपनी किताब डिस्कवरी ऑफ इंडिया में इसे ‘विधिधता में एकता कहा है। इस वाक्यांश को लंबे समय तक हमारे देश की सबसे बड़ी खासियत के रूप में पेश किया जाता रहा है। लेकिन आज सोशल मीडिया के दौर में नेहरू जैसे विजनरी नेता और लेखक पर ही सवाल खड़े किए जा रहे हों तो फिर उनके वाक्यंश किसे याद आएगी। उन्हें भूलने में कांग्रेस के लोग ही आगे हैं। जब हमें अपने इतिहास की ठीक समझ न हो तो इसी तरह बौद्धिक रूप से लाचार नजर आते हैं। आज की राजनीति में पीएम मोदी जिस आक्रमकता का परिचय देते हैं और धार विपक्ष में गायब नजर आती है। सैम पित्रोदा के बयान के अलावा मोदी ने अंबानी और अडानी के नाम पर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि आखिर क्या वजह है राहुल गांधी जबसे चुनाव शुरू हुआ है अडानी और अंबानी का नाम क्यों नहीं लेते। हालांकि प्रियंका गांधी ने कहा कि वो लगातार इस मामले में सवाल पूछ रहीं हैं। मामला जो भी हो जिस तरह ये चुनाव में इस्तेमाल हो रहे हैं। वो विचार करने वला है। देश में हो रहा ये चुनाव आम आदमी के मुद्दों से दूर ही रहा है। कभी विपक्ष के बयानों पर तो कभी सोशल मीडिया में चलाए जा रहे ट्रेंडिंग सब्जेक्ट चुनाव में बड़ा मुद्दा बनकर उभरता रहा है। बहरहाल हम रंग रूप भाषा और संस्कृति के आधार पर भले ही भिन्न हों लेकिन हमारी शक्ति हमारी वैश्विक पहचान एकता है, भारतीयता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU