road accident: ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत..टक्कर मारने के बाद ट्रक पलटी

:दिपेश रोहिला:

 

पत्थलगांव.  सड़क दुर्घटनाओं से सड़कें खून से लतपथ हो रही है। जिससे लोगों में भय का माहौल निर्मित होता जा रहा है। एक दिन पूर्व ही 6 वर्षीय बच्ची को कैप्सूल ट्रक की चपेट में आने से मौत से मुंह में समा चुकी। अब वहीं गुरुवार करीब 12 बजे ग्राम लुड़ेग के निर्माणाधीन पुलिया समीप 60 वर्षीय बुजुर्ग को ट्रक चालक ने सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई, वहीं इस घटना के बाद ट्रक भी सड़क किनारे जा पलटी।

Related News

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक चैतराम बंजारा अपने नए घर ग्राम सुसडेगा से दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी14एमटी7008 (लुना) से अपने पुराने घर कोतबा जा रहा था। इसी दौरान बागबहार की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एनएल 01 एन 1835 के चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक सामने से टक्कर मार दी गई, जिससे उसका सिर कुचला गया।

पत्थलगांव पुलिस को उक्त दुर्घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल लाया गया। जिसके बाद मर्ग कायम, पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें: Smuggler- जशपुर पुलिस ढूंढ लाई फरार गौ मांस तस्कर

–नाबालिग बच्चों के हाथों में परिजन ना दें वाहन–

पत्थलगांव पुलिस ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा है कि धीरे चलें, सुरक्षित पहुंचे”, परिजन अपने नाबालिग बच्चों के हाथों में वाहन ना दें , ऐसा करते पाए जाने पर परिजनों को भारी भरकम चालान का सामना करना पड़ सकता है, शहर में यातायात सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने अभियान चलाए जाएंगे जिससे दुर्घटनाओं में कमी आ सकेगी।

Related News