Major accident
महासमुंद जिले में हुए सड़क हादसे में एक ट्रेलर में आग लग गई इस हादसे में चालक की जलने से मौत हो गई. वहीं परिचालक का अभी पता नही चल पाया है.
यह भी पढ़ें: Wakf Amendment Act : आज से लागू हुआ वक्फ संसोधन कानून… केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
यह हादसा तुमगांव थाना इलाके के कोडार के पास हुआ. बताया गया है यह ट्रेलर ओडिशा से रायपुर की ओर आ रहा था, इसमें दो जेसीबी लोड थी.
चालक ने ट्रेलर पर नियंत्रण खो दिया था जिससे वाहन एक पुल से टकरा गई और उसमें आग लग गई आग इतने तेजी से फैली की चालक को बचने का कोई मौका नही मिला और आग में जलने से उसकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद परिचालक के संबंध में कोई जानकारी नही मिली है.