Troubled by her husband: पति के तानों से परेशान पत्नी बिजली के टॉवर पर चढ़ी, मौके पर पहुंची पुलिस

पति के तानों से परेशान पत्नी बिजली के टॉवर पर चढ़ी

कोरिया (बैकुंठपुर)। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के खालपारा में एक महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। बार-बार चरित्र पर शक व पति के तानों से परेशान पत्नी सविता अपने पति अशोक तिग्गा से झगड़ा कर आत्महत्या करने निकल गई। वह घर के पास ही लगे 33 केवी बिजली के टॉवर पर 40 फीट ऊंचाई पर चढक़र बैठ गई। घटना की खबर पर पहुंचे पुलिस आरक्षक विमल जायसवाल ने आधे घंटे मशक्कत कर उसे समझा- बुझाकर नीचे उतारा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

https://aajkijandhara.com/transactions-worth-crores-exposed-from-dongargarh-bank-account/

पति के रवैये से तंग आ चुकी सविता तिग्गा ने बताया, उसका पति अशोक आए दिन चरित्र पर शक करते हुए झगड़ा करता है। परेशान होकर कुछ दिन पहले पति को बिना बताए वह मायके चली गई थी। इससे पति और भी नाराज हो गया। लौटने के बाद पति के ताने और झगड़ा बर्दाश्त नहीं हुआ तो टॉवर पर चढक़र कूदने की ठान ली।

पति-पत्नी को समझाने के बाद शांत हुआ मामला
सविता बिजली के तार तक पहुंच पाती इससे पहले पुलिस पहुंच गई। आरक्षक विमल जायसवाल ने बताया कि सविता को टॉवर से नीचे उतरने की समझाइश देते हुए आश्वासन दिया कि उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा। काफी मशक्कत के बाद वह किसी तरह टॉवर से नीचे उतरी। इसके बाद उसकी समस्या को पुलिस ने सुनकर पति को समझाया, तब मामला शांत हुआ।

Related News

Related News