training camp: आचार्य प्रशिक्षण शिविर में दिया जा रहा बौद्धिक- मानसिक विकास प्रशिक्षण

सक्ती:   सरस्वती शिशु मंदिर में ग्राम भारती योजना के अनुसार 10 दिवसीय आचार्य का प्रशिक्षण चल रहा है . इस प्रशिक्षण वर्ग में शक्ति एवं कोरबा जिले के 67 महिला एवं दो पुरुष आचार्य प्रशिक्षण में भाग लिए हैं .


प्रातः जागरण से लेकर रात्रि कालीन दीप निर्वाण तक व्यवस्थित दिनचर्या, के साथ इन आचार्य के शारिक बौद्धिक एवं मानसिक विकास हेतु अलग-अलग विधा के साथ प्रशिक्षकों द्वारा. शिक्षा और ज्ञान दोनों ही प्रदान किया जा रहा है. विद्या भारती की योजना को साकार करने हेतु अलग-अलग ग्रामों से आए हुए यह आचार्य पूरे लगन एवं निष्ठा के साथ प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं.

अपने-अपने विद्यालयों में जाकर यह अपनी प्रतिभा का लाभ अध्यनरत सभी विद्यार्थियों को प्रदान करेंगे. प्रतिदिन प्रातः स्मरण के श्लोक का वाचन एवं सायं भारत माता की आरती की जा रही है और भोजन मंत्र के साथ संघिक रूप से भोजन में सहभागी हो रहे हैं. रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इनकी कला क्षेत्र में भी प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है, उगताशय की जानकारी जिला समन्वयक धर्मेंद्र तिवारी एवं वर्ग अधिकारी विश्राम सागर साहू द्वारा बताया गया इस प्रशिक्षण में 10 प्रशिक्षण आर्थियों द्वारा वर्ग के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.