Silver Lingam नदी में मिला 53 किलो का चांदी का शिवलिंग, पूजा करने वालों की उमड़ी भीड़

Silver Lingam नदी में मिला 53 किलो का चांदी का शिवलिंग, पूजा करने वालों की उमड़ी भीड़
  1. Silver Lingam नदी में मिला 53 किलो का चांदी का शिवलिंग, पूजा करने वालों की उमड़ी भीड़

  2. Silver Lingam उत्तर प्रदेश के मऊ इलाके में घाघरा नदी में एक चांदी का शिवलिंग मिला है

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ इलाके में घाघरा नदी में एक Silver Lingam चांदी का शिवलिंग मिला है।

Silver Lingam जी दरअसल इस पूरे मामले में एक युवक ने जैसे ही बताया कि उसे घाघरा नदी में अचानक से 53 किलो के चांदी का शिवलिंग मिला है तो वैसे ही यह खबर आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गई।

Also read : https://jandhara24.com/news/107036/cg-death-of-wildlife/

इस पूरे मामले के बारे में जब लोगों को पता चला तो वह इसके दर्शन के लिए आने लगे और देखते ही देखते शिवलिंग थाने तक पहुंच गया। उसके बाद लोग थाने में भी Silver Lingam शिवलिंग की पूजा करने के लिए इकट्ठा हो गए।

वहीं पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में के बारे में बताया कि, जांच एंजेसियों को इस Silver Lingam शिवलिंग के बारे में सूचना दे दी गई है और जांच के बाद लोगों को Silver Lingam शिवलिंग सौंप दिया जाएगा।

Silver Lingam वहीं मऊ के एसपी अविनाश पांडे ने इस मामले में बताया, ‘कुछ लोगों ने घाघरा नदी में एक चमकती हुई वस्तु देखी। वस्तु को बाहर निकालने पर पता चला कि यह एक शिवलिंग है

, इसे थाने के मलखाने में सम्मानपूर्वक रखा गया है। विशेष एजेंसियों से इसकी जांच कराई जाएगी।’ इसी के साथ पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि, ‘लोगों के सामने ही ज्वेलर्स को बुलाकर Silver Lingam शिवलिंग का वजन कराया जा रहा है।

Also read : Precaution नदी-नालों एवं पुराने पुल-पुलियों को पार करते समय एहतियात बरतने कलेक्टर ने की अपील

Silver Lingam विशेषज्ञ एजेंसियों से जांच करा कर यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि यह शिवलिंग किस क्षेत्र का है और इसके पीछे क्या बात है। पूरी जांच करा कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Silver Lingam अगर कोई अन्य बात नहीं आती है तो जिस थाना क्षेत्र के लोगों को यह शिवलिंग मिला है उन्हें सुपुर्द कर दिया जायेगा लेकिन पहले सभी एजेंसियों से इसकी जांच कराई जाएगी।’

Silver Lingam सामने आने वाली खबर के मुताबिक राममिलन निषाद नाम का शख्स नदी में नहा रहा था और इस दौरान वह पूजा पात्र को धोने के लिए नदी से मिट्टी निकाल रहा था कि उसे रेत में कुछ होने का आभास हुआ तो वह वहां खुदाई करने लगा।

Also read : https://jandhara24.com/news/106980/big-explosion-in-the-district-two-children-injured/

उसके बाद उसने मछली पकड़ रहे रामचंद्र निषाद को बुलाया और दोनों को खुदाई में चांदी का Silver Lingam शिवलिंग मिला तो वह हैरान रह गए। उसके बाद दोनों Silver Lingam शिवलिंग को तुरंत घर लाये

Silver Lingam औऱ पास के मंदिर के पुजारी को इसकी सूचना दी गई। उसके बाद Silver Lingam शिवलिंग रखा गया और इसके बाद इसे थाने लाया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU