2022 -puranas : साई मंदिर में महाशिव पुराण यज्ञ कल से, भक्त सम्मिलित होकर अपने जीवन को बनाये सार्थक

puranas :

puranas : शिवभक्तों से अपील

puranas :
puranas : साई मंदिर में महाशिव पुराण यज्ञ कल से, भक्त सम्मिलित होकर अपने जीवन को बनाये सार्थक

puranas : भानुप्रतापपुर। सावन मास के पावन अवसर पर स्थानीय सिद्ध श्री साई मंदिर प्रांगण स्थल पर कल 18 जुलाई सोमवार से नव दिवसीय श्री शिव पुराण का आयोजन होने जा रहा है। शिवभक्तों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर अपने जीवन को सार्थक बनाये।

puranas : श्रद्धालु भक्तजन , ऐसी मान्यता है कि परम सौभाग्य दायक सावन के महिने में स्वयं रांभूनाथ माता पार्वती के संग धरती पर सूक्ष्म रूप में विचरण करने आते हैं , और इस पावन महिने में जिस स्थान पर भोलेनाथ की स्तुती व माता पार्वती का पूजन होता है वहां वे कृपा बरसाते है ।

puranas : वैसे भी भोलेनाथ परम कल्याणकारी कृपा निधान है । ऐसी ही कृपा , अनुभूति एवं सूक्ष्म सान्निध्य का प्रभाव कि श्री सांई बाबा सेवा समिति सर्व सम्मत puranas : श्रद्धालु भक्तजन के सहभागिता स्वरूप श्री शिव महापुराण कथा एवं श्री पार्थेश्वर चिंतामणी महादेव पूजन का परम दिव्य आयोजन आचार्य पं . अनिल महाराज ( गुरुजी ) की puranas : ओजपूर्ण वाणी में आयोजित करने जा रहे हैं । यह आयोजन सभी के लिये फलदायी होगा ऐसी प्रार्थना है ।

also read : https://jandhara24.com/news/106439/former-ipl-chairman-lalit-modi-and-sushmita-sen-got-married-by-tweeting-good-news/#

puranas : नव दिवसीय कार्यक्रम

puranas : सोमवार 18 जुलाई श्रावण कृष्ण पक्ष पंचमी दोपहर 12 बजे – शोभायात्रा दोप . 02 बजे – श्री शिव पुराण माहात्म्य मंगलवार 19 जुलाई श्रावण कृष्ण पक्ष षष्ठी दोपहर 02 बजे – कथा श्री शिव पुराण लिंग माहात्म्य • बुधवार 20 जुलाई श्रावण कृष्ण पक्ष सप्तमी दोपहर 02 बजे – कथा – मोक्ष दायक पुण्य क्षेत्रों का वर्णन शुरूवार 21 जुलाई श्रावण कृष्ण पक्ष अष्टमी दोपहर 02 बजे – सती प्रकाय चरित्र कथा शुक्रवार 22 जुलाई श्रावण कृष्ण पक्ष नवमीं दोपहर 02 बजे – शिव पार्वती विवाह चरित्र कथा शनिवार 23 जुलाई श्रावण कृष्ण पक्ष दसमी दोपहर 02 बजे – श्री कार्तिकेय श्री गणेश जन्म कथा – रविवार 24 जुलाई श्रावण कृष्ण पक्ष एकादशी दोपहर 02 बजे – द्वादश ज्योर्तिलिंग कथा बेलपत्र भष्म रुद्राक्ष महत्व की कथा सोमवार 25 जुलाई श्रावण कृष्ण पक्ष द्वादशी दोपहर 02 बजे – द्वादश ज्योर्तिलिंग कथा मंगलवार 26 जुलाई श्रावण कृष्ण पक्ष त्रयोदशी प्रातः 09 बजे – श्री शिव महापुराण पुर्णाहुती अनुष्ठान , यज्ञ , कथा मंगलवार 26 जुलाई दोपहर 02 बजे – यज्ञ माहात्म्य प्रसादी भोजन भण्डारा का आयोजन किया गया है।

also read : Future : गरीब बच्चे का भविष्य अंधकार में क्योंकि सीट फुल का हवाला देकर शासकीय शाला में नहीं दिया गया प्रवेश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU