Tilda Nevra : जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में उपस्थित हुए जनप्रतिनिधि एवं पार्षद
Tilda Nevra : तिल्दा नेवरा। आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार द्वारा जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का आयोजन पूरे प्रदेश में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक किया गया है जहां पर आज वार्ड क्रमांक 5 के झूलेलाल मंदिर भवन में वार्ड 3, 4,5 व 6 के लिए शिविर आयोजित की गई।
Related News
नगर पालिका द्वारा आयोजित उक्त शिविर में नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता , वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र , भवन निर्माण अनुज्ञा, अनापत्ति प्रमाण पत्र , नामांतरण, स्वराज स्वरोजगार के प्रकरण, नालियों गलियों की सफाई, स्ट्रीट लाइट बंद ,नालियों व सड़कों के गड्ढों को पाटना आदि समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है, जिसमे तिल्दा के अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी लोगो की समस्याएं सुन रहे है।
Second Day Bhagwat Katha : सृष्टि वर्णन एवं भक्ति विदुर की कथा सुनकर भाव विभोर हो गए भक्त
Tilda Nevra : उक्त शिविर में आज जिला महामंत्रीअनिल अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष राम पंजवानी , महामंत्री सौरभ जैन पार्षद मनोज निषाद , नरेंद्र शर्मा दिनेश पंजवानी सुरेश लखवानी सोनू पंजवानी , सागर पंजवानी , अमरजीत पासवान चरण जांगड़े मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनीश ठाकुर, इंजीनियर पुष्कर चंद्राकर, कृषि अधिकारी दंडोतिया, अजय जॉर्ज राजस्व विभाग सहित नगर पालिका के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।