Chhattisgarh : मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, एके 47 सहित कई हथियार बरामद

Chhattisgarh :

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में तीन नक्सली मारे गए

Chhattisgarh : नारायणपुर !  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार को खोजी अभियान पर निकले जवानों की मुठभेड़ नक्सलियों से हुई, जिसमें तीन नक्सली मारे गए। मृतक नक्सलियों के पास से एके 47 सहित कई हथियार बरामद किए गए।

उल्लेखनीय है कि इलाके में जवानों ने सघन खोजी अभियान चलाया है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि जवान जब अपने कैंप पहुंच जाएंगे तक वो मुठभेड़ पर पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ आज शाम लगभग चार बजे शुरू हुआ और जवानों को खबर मिली थी कि इलाके में नक्सली बैठक कर रहे हैं।

Related News

नक्सलियों के मौजूदगी की जानकारी प्राप्त होने के बाद जवान खोजी अभियान के लिए रवाना हुए और लगभग शाम चार बजे वह अबूझमाड़ के जंगल में पहुंचे तो नक्सलियों की ओर से गोलीबारी शुरु हुई। जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी की और जवाबी हमले में तीन नक्सली मारे गए।

Bilaspur Breaking : सिम्स अस्पताल की अव्यवस्था देखकर भड़के स्वास्थ्य मंत्री, डीन व एमएस को किया निलंबित

Chhattisgarh :  मारे गए नक्सलियों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं।. घटनास्थल से एके 47 और कई हथियार बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

Related News