राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां मूक बधिर नाबालिग से दुष्कर्म किया गया। पीड़िता मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है। अज्ञात आरोपी ने नरसिंहगढ़ विश्राम गृह के पीछे स्थित जंगल में वारदात को अंजाम दिया।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को जब बच्ची अपनी झोपड़ी में नहीं मिली, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। रविवार सुबह रेस्ट हाउस के पीछे स्थित जंगल में बच्ची मिली। पुलिस ने पीड़िता को नरसिंहगढ़ सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां महिला डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। बच्ची की हालत को देखते हुए उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल नरसिंहगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसपी आदित्य मिश्रा ने सोमवार रात नरसिंहगढ़ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से सैंपल जुटाए गए। एसपी ने घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों से बातचीत की। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है। चूंकि बच्ची मूक बधिर और मानसिक रूप से विक्षिप्त है, इस वजह से दुष्कर्म किसने किया अभी इसका पता नहीं चल पाया है।
Related News
CEC- नए सीईसी के चयन को लेकर 17 फरवरी को होगी बैठक
ICC Champions Trophy- चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी दोगुना हुई, चैंपियन को 19.46 करोड़ मिलेंगे
Gold markat- सोना ऑल टाइम हाई, 86,089 रुपए पहुंचा
Saraipali news- मोडिफाइड सायलेंसर वाहन चालकों व वाहनों पर कब होगी कार्यवाही ?
जाने आज का राशिफल- आज मालव्य राजयोग कई राशियों के लिए लाभ और बन रहे प्रेम योग
-
By
Yogesh Sahu