कसडोल पिथौरा मार्ग की हालात जर्जर ग्रामीण नहीं जानते उनका विधायक कौन है।

बलौदाबाजार। जिले में सड़कों की हालात खराब है और सड़क दुर्घटना में सडको की खराब हालत भी एक प्रमुख कारण है ऐसा ही बलौदाबाजार से कसडोल पिथौरा मार्ग का है जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने का काम करता है पर इसकी हालात इतनी दयनीय है कि अनेक सड़क दुर्घटना इस मार्ग में हो चुकी है। वही ग्रामवासियों का कहना है कि शासन ध्यान नही देती है वही विधायक झांकने भी नहीं आती और कौन विधायक है हम जानते भी नहीं।

बता दे कि बलौदाबाजार भाटापारा जिले में चारो दिशाओं में सड़कों की हालात खराब हो चुके हैं चाहे गाँव हो या शहर सभी तरफ के रहवासी सड़कों की हालात को लेकर परेशान है यह परेशानी तब और बढ़ जाती है जब बरसात होती है ।

ग्रामीणों से जब हमने विधायक के बारे में पुछा कि विधायक कौन है तो उन्हें अपने विधायक को ही नहीं देखने की बात कही अब यह विडम्बना कहें कि और कुछ कि विधायक महोदय पद पर सुशोभित होने के बाद ग्रामीणों तक पहुंचते ही नहीं है ऐसे में उनके द्वारा मंचों पर जाकर विकास की बात कहना गले नहीं उतरती है। फिलहाल देखना अब यह है कि इस खबर के बाद सड़कों की हालत सुधरती है और विधायक अपने वोट देने वाले किसानों से मिलने जाते हैं या नहीं।