राजधानी में व्यापारी से चाकू गोदकर लूट, बदमाशों की करतूत cctv में कैद!

हिमांशु /राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है….शहर में अपराधियों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है….वहीं पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में पूरी तरीके से नाकामयाब साबित हो रही है…28 अक्टूबर को रायपुर के बोरिया खुर्द RDA कॉलोनी के पास पुरानी रंजिश के चलते 6 बदमाशों ने स्क्रैप का काम करने वाले व्यापारी को 10 बार चाकू से बेरहमी से वारकर फरार हो गए….घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है पीड़ित लगातार थाने के चक्कर काट रहा है लेकिन पुलिस की कार्रवाई अब तक सुस्त नजर आ रहा हैं…ऐसे में अब पीड़ित का कहना है वह घर से बाहर निकलने से भी डर रहा है कुल मिलाकर राजधानी में एक ओर जहां अपराधीक घटनाएं बढ़ रही है तो वही पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी बड़े सवालीयां निशान खड़े हो रहे हैं!